भारत में पहली बार हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ हुआ
भारत में पहली बार हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ हुआ
बेंगलूरु। केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की गई उ़डान क्षेत्रीय संपर्क सेवा के तहत देश के प्रमुुख हवाईअड्डों को शहरों के अन्य हिस्सों से जो़डने के कार्य को काफी तेजी के साथ विस्तार किया जा रहा है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को यह बात केंपेगौ़डा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शहर के सूचना तकनीक हब इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हेली टैक्सी सेवा हवाईअड्डे से शहर के विभिन्न हिस्सों तक और शहर के विभिन्न हिस्सों से हवाईअड्डों तक बिना किसी रुकावट के तथा निर्बाध एवं तेजी से लोगों को पहुंचाने का कार्य करेगी और वह भी लग्जरी टैक्सी के किराए में।ृ़द्भ प्रय्ब्द्यह्र द्बष्ठ्र द्नर् प्रय्रुर्ङैं ब्ह् फ्·र्ैंत्रर् ब्स् द्भब् फ्ष्ठप्य्उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे या शहर के अन्य हिस्सों में अंतिम मील तक प्रभावी और निर्बाध संपर्क सुविधा सही मायने में यह सुनिश्चित करेगी कि भारत सही मायने में वैश्विक उड्डयन केन्द्र बन रहा है। अगर भारतीय उड्डयन के दृष्टिकोण से देखें तो बेंगलूरु नई उड्डयन सेवाओं को शुरु करने के लिए एक महत्वपूर्ण शहर है। शहर में पहली बार हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ करने के बाद अब हम इस प्रकार की सेवा अन्य शहरों में भी शुरु होते देखना चाहेंगे। मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार यात्रियों को वायु यात्रा के लिए अनुकूल माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है और आसान, किफायती और आरामदायक वायु यात्रा के अपने वादे को पूरा करने के लिए इस प्रकार के अन्य उपक्रमों को शुरु करेगी। हेलिकॉप्टर शटल सेवा का शुभारंभ सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा निजी क्षेत्र की थंबी एवियशन नामक कंपनी के साथ मिलकर किया गया है जो लोगों को मांग के आधार पर हेलिकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराती है।ृख्ध्ष्ठ त्रर्द्म द्बब्र्द्मह्र द्बष्ठ्र प्रय्रुर्ङैं ब्ह्ख्र् फ्ष्ठप्य्थंबी एविएशन की मुख्य प्रबंध निदेशक और ग्रुप कैप्टन केएनजी नायर ने कहा कि कंपनी आवश्यक नियामक अनुमतियां मिलने के बाद अगले तीन महीनों में अपनी सेवाएं शुरु करेगी। प्राथमिक चरण में १३ सीटों वाले बेल हेलिकॉप्टर का परिचालन शुरु किया जाएगा और उसके बाद मांग बढने के साथ रोटर एयरक्राफ्ट से भी सेवाएं देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम हेलिकॉप्टर परिवहन को लोगों की पहुंच में लाना चाहते हैं। यह नई सेवा व्यवसायिक कार्यकारियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी और वह आसानी से शहर के अंदर पहुंच सकते हैं। इस प्रकार की सेवा की मांग निर्विवाद है।ृख्ध्ष्ठ त्रर्द्म प्प्तह्न द्बष्ठ्र ·र्ष्ठैंृय्ंश्चॅ ·र्ष्ठैं ख्ररूफ्द्यष्ठ द्यद्मप्ष्ठ ·र्ैंय् ब्ह्ख्य् ्यद्मद्बय्श्चह्लय्उन्होंने कहा कि बेंगलूरु में ९० रुफटॉप हेलीपैड हैं और इसके साथ ही कई अन्य जमीन पर स्थित हेलिपैड भी हैं। एक बार इसकी शुरुआत होते ही यह हेली टैक्सी सेवा प्रदान करने वाला पहला शहरी केन्द्र है। राज्य के प्रमुख उद्योग मंत्री आरवी देशपांडे ने कहा कि आगामी तीन वर्षों में बेंगलूरु हवाईअड्डा अपने दूसरे टर्मिनल का विस्तार करेगा और यहां पर दूसरे रनवे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु विकास के मार्ग पर अग्रसर है और हवाईअड्डे तक संपर्क सुविधा में सुधार लाने के लिए एक मजबूत नींव रखने की जरुरत है और हेली टैक्सी सेवा इस प्रकार का एक उपक्रम है। निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हवाईअड्डा एक व्यापक क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में मील का पत्थर कायम करे।्यद्मद्भ्यद्बत्र ·र्ैंय्स्रझ्य्श्चष्ठद्यष्ठट्ट द्भय्यख़य्द्भह्र ·र्ष्ठैं फ्य्त्र् ्यप्प्य्ख्र ब्ह्ख्य् द्धैंख्रउन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का हवाईअड्डे बराबर-बराबर २६ प्रतिशत का स्टेक है। राज्य के मुख्य सचिव और केंपेगौ़डा अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नियामक निकाय बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के चेयरमैन हरि मरार ने कहा कि हवाईअड्डा प्रतिदिन ६०,००० यात्रियों को सेवा देता है और हेली टैक्सी सेवा इसकी सुविधाओं मेंे सुधार लाने में लंबी दौ़ड साबित होगी। बीआईएएल के प्रबंध निदेशक हर्ष राघवन ने कहा कि हेलिकॉप्टर शटर सेवा की शुरुआत होने के बाद नियमित रुप से यात्रा करने वाले कई कॉर्पारेट यात्रियों के साथ अक्सर होने वाले विवाद को समाप्त करने और दूरस्थ इलाकों से हवाईअड्डे तक तथा हवाईअड्डे से दूरस्थ इलाकों के बीच तेजी से परिवहन सुविधा स्थापित करने की चुनौती भी खत्म हो जाएगी।