खामेनेई को ईरान से कितने लोगों का मिल रहा समर्थन?

कितने लोग कर रहे विरोध?

खामेनेई को ईरान से कितने लोगों का मिल रहा समर्थन?

Photo: @khameneinews X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान-इजराइल भिड़ंत के बीच तेहरान ने दावा किया है कि उसके मिसाइल हमले को नागरिकों की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आईआरआईबी रिसर्च सेंटर का कहना है कि ईरान के 84 प्रतिशत लोगों ने इजराइल के खिलाफ ईरान की मिसाइल प्रतिक्रिया का समर्थन किया है।

Dakshin Bharat at Google News
सर्वेक्षण के अनुसार, 86 प्रतिशत ईरानी, इजराइली शासन के साथ तनाव के बीच देश के मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के पक्ष में है। 

एक बयान जारी करते हुए आईआरजीसी ने कहा कि ऑपरेशनट्रू प्रॉमिस 3 की 17वीं लहर को इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों में और सैन्य केंद्रों, रक्षा उद्योगों, कमांड और नियंत्रण केंद्रों, इजराइली शासन के सैन्य संचालन का समर्थन करने वाली कंपनियों और नवटिम और हैट्ज़रिम एयर बेस सहित कई लक्ष्यों के खिलाफ किया गया था।

आईआरजीसी ने कहा कि ये केंद्र गाजा, लेबनान, यमन के उत्पीड़ित लोगों के खिलाफ बुरे अभियानों का केंद्र रहे हैं। साथ ही अल-अक्सा स्टॉर्म ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से ईरान के इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ छेड़े गए युद्ध से संबंध रहा है।

आईआरजीसी ने कहा कि तेल अवीव, हाइफा, और बीर शेवा के शहरों में व्यापक हमले सटीक दिखाते हैं कि बैलिस्टिक मिसाइलों की आक्रामक शक्ति तब तक बढ़ रही है, जब तक कि शासन के आपराधिक गिरोह को पूरी तरह से दंडित नहीं किया जाता है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download