इजराइल को ईरान की चेतावनी- 'तेल अवीव और हाइफा खाली करें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें'

मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने जारी किया संदेश

इजराइल को ईरान की चेतावनी- 'तेल अवीव और हाइफा खाली करें या नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें'

Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने इजराइल को तेल अवीव और हाइफा खाली करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इजराइली लक्ष्यों के खिलाफ हाल की जवाबी कार्रवाई चेतावनी के रूप में थी तथा ज्यादा सशक्त और दंडात्मक सैन्य प्रतिक्रिया निकट ही है।

Dakshin Bharat at Google News
एक वीडियो संदेश में मेजर जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने इज़राइली शासन के हालिया हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि ये हमले सैन्य अभियानों की आड़ में किए गए, लेकिन वास्तव में जानबूझकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया।

उन्होंने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) और ईरानी मीडिया पेशेवरों को निशाना बनाकर 'अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति क्रूर अवहेलना' जारी रखने के लिए इजराइल की निंदा की।

मौसवी ने कहा, 'इज़राइली शासन इन बर्बर हमलों के माध्यम से सच्चाई की आवाज़ को दबाना चाहता है।'
 
उन्होंने ईरानी लोगों के संकल्प पर जोर देते हुए कहा, 'ईरान ने पूरे इतिहास में कभी भी आक्रामकता के आगे घुटने नहीं टेके हैं और इस बर्बरता के सामने मजबूती से खड़ा रहेगा। इज़राइली शासन को उसके अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी।'

मौसवी ने कहा कि ईरानी नागरिकों, वैज्ञानिकों और सैन्य कमांडरों की शहादत ने सशस्त्र बलों के जवाबी कार्रवाई करने के दृढ़ संकल्प को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान की अब तक की प्रतिक्रिया - जिसमें आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स और देश की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा किए गए हमले शामिल हैं - ने पहले ही संवेदनशील और महत्त्वपूर्ण लक्ष्यों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार...
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश
नवकार महामंत्र सभी पापों का नाशक व मंगल भावों का जनक है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
संकल्पों से जीवन बनता है सुरक्षित और सफल: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर