खामेनेई को ट्रंप की बड़ी चेतावनी- 'बिना शर्त समर्पण करें'
कहा- 'हम नहीं चाहते कि नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं'

'सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए'
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बिना शर्त समर्पण करें। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'हम ठीक से जानते हैं कि तथाकथित सर्वोच्च नेता कहां छिपा है। वह एक आसान लक्ष्य है, लेकिन वहां सुरक्षित है - हम उसे बाहर नहीं निकालेंगे (मारेंगे!), कम से कम अभी तो नहीं।'
ट्रंप ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि मिसाइलें नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर दागी जाएं। हमारा धैर्य खत्म होता जा रहा है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।'उन्होंने कहा, 'अब ईरान के आसमान पर हमारा पूरा और संपूर्ण नियंत्रण है। ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर और अन्य रक्षात्मक उपकरण थे, और यह सब बहुत था, लेकिन इसकी तुलना अमेरिका द्वारा निर्मित, कल्पना की गए और निर्मित 'सामान' से नहीं की जा सकती। कोई भी इसे अच्छे पुराने अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता।'
इससे पहले, ट्रंप ने कहा, 'मैंने किसी भी तरह से, किसी भी रूप में या किसी भी रूप में ईरान से शांति वार्ता के लिए संपर्क नहीं किया है। यह सिर्फ़ और सिर्फ़ एक बहुत ही मनगढ़ंत, झूठी खबर है। अगर वे बात करना चाहते हैं, तो उन्हें पता है कि मुझ तक कैसे पहुंचना है। उन्हें उस डील को स्वीकार कर लेना चाहिए था जो टेबल पर था - इससे बहुत से लोगों की जान बच जाती।'
उन्होंने कहा, 'कृपया कोई ... टकर कार्लसन को समझाए कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। ईरान को उस डील पर हस्ताक्षर करने चाहिए थे जिस पर मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है! सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने इसे बार-बार कहा है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।'
About The Author
Related Posts
Latest News
