इजराइल के हमले के बाद ईरान का पलटवार, सैकड़ों मिसाइलें दागीं
भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया

Photo: @Khamenei_fa X account
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने 'ट्रू प्रॉमिस III' नामक ऑपरेशन के तहत इजराइल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किए। ईरान द्वारा शुक्रवार शाम को सैकड़ों मिसाइलें दागी गईं। उसने दावा किया कि इजराइल की की चर्चित बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली को सफलतापूर्वक भेद दिया।
ईरानी मीडिया के अनुसार, तेल अवीव से आ रहीं तस्वीरों से पता चलता है कि मिसाइलों ने इजराइल की राजधानी में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेद दिया है। तस्वीरों से पता चलता है कि हमले में इजराइली ठिकानों और शासन के युद्ध मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय को नुकसान पहुंचा है।रिपोर्टों में बताया गया कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इजराइल की आक्रामक गतिविधियों का करारा जवाब देने का संकल्प लिया है। इज़राइली शासन ने शुक्रवार तड़के तेहरान के कई आवासीय इलाकों और अन्य हिस्सों पर हमला किया था।
ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद होसैन बाकेरी, इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी, ईरान के खतम अल-अनबिया सेंट्रल मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल घोलम अली रशीद, आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर मेजर जनरल अमीर अली हाजीजादेह और कम से कम छह ईरानी परमाणु वैज्ञानिक हमलों में मारे गए हैं।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली ख़ामेनेई ने इजराइल को चेतावनी दी है कि उसे इस हमले के लिए कड़ी सज़ा मिलेगी। उन्होंने कहा, 'इस अपराध के साथ इजराइल ने अपने लिए एक कड़वी, दर्दनाक नियति तैयार कर ली है, जिसे उसे निश्चित रूप से देखना होगा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
