इजराइली वायुसेना ने ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों पर बड़ा हमला किया

ज़्यादातर ऐसे प्रतिष्ठान थे जो मिसाइलों के लिए पुर्जे और कच्चा माल बनाते हैं

इजराइली वायुसेना ने ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ठिकानों पर बड़ा हमला किया

Photo: idfonline FB Page

तेल अवीव/दक्षिण भारत। आईडीएफ ने बुधवार को घोषणा की कि रातभर चले एक बड़े ऑपरेशन में इजराइली वायुसेना ने तेहरान क्षेत्र में एक सेंट्रीफ्यूज उत्पादन सुविधा और कई हथियार निर्माण स्थलों पर हमला किया। 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने लगभग 20 लक्ष्यों पर हमले में भाग लिया, जो आईडीएफ खुफिया निदेशालय से प्राप्त जानकारी से निर्देशित थे।

Dakshin Bharat at Google News
जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें से ज़्यादातर ऐसे प्रतिष्ठान थे जो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के लिए पुर्जे और कच्चा माल बनाते हैं, जिन्हें ईरानी शासन ने पहले भी इज़राइल पर दागा है। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों के उत्पादन में शामिल स्थलों को भी निशाना बनाया गया।

सेंट्रीफ्यूज बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक सुविधा पर भी हमला किया गया, जिसके बारे में सेना ने कहा कि इसका उद्देश्य परमाणु हथियारों के विकास के लिए यूरेनियम संवर्धन को गति देना है। आईडीएफ ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक परमाणु कार्यक्रमों को ऐसे स्तरों पर संवर्धन की जरूरत नहीं होती है।

सेना ने कहा कि यह हमला ईरानी शासन के परमाणु हथियार विकास और मिसाइल उत्पादन क्षमताओं को बाधित करने के लिए चल रहे अभियान का हिस्सा है।  इजरायल ने ईरानी परमाणु स्थलों और लक्ष्यों पर हमला करना नहीं छोड़ा है, लेकिन यह आईडीएफ की प्राथमिकता में बैलिस्टिक मिसाइल लक्ष्यों की ओर बदलाव का संकेत देता है, जो इजरायल के लिए प्रत्यक्ष खतरा हैं।

यह पहली बार है कि ईरान में जितने लक्ष्य उड़ाए गए, उससे ज़्यादा इजराइली विमानों का इस्तेमाल किया गया। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आईडीएफ के पास हमला करने के लिए कम लक्ष्य हैं, लेकिन वे उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

हमले से पहले, आईडीएफ ने तेहरान के निवासियों के लिए निकासी की चेतावनी जारी की थी, जो इजराइल की ओर ईरानी मिसाइलों के हमले के बाद आई थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि
'जब हम स्वयं को पहचान लेते हैं, तब संसार सागर में भटकना नहीं पड़ता'
संकल्प शक्ति से ही विकास यात्रा संभव है: कमलमुनि कमलेश
भक्त से भगवान बनने की यात्रा है भक्तामर: संतश्री वरुणमुनि
नवकार मंत्र का निरंतर जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
अंकुश का काम करते हुए सबको नियंत्रण में रखते हैं सद्गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
आंखें ही मन का सबसे बड़ा दर्पण होती हैं: संतश्री ज्ञानमुनि
परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज