'पंजे' और 'लालटेन' के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था: मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार के सीवान में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया

'पंजे' और 'लालटेन' के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था: मोदी

Photo: @BJP4India X account

सीवान/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीवान की यह धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। यह हमारे लोकतंत्र, देश, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएंगी, समृद्ध बनाएंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे इस विश्वास का कारण बिहार के आप सभी लोगों की सामर्थ्य है। आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसे 'पंजे' और 'लालटेन' के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था। मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वे कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई। अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है। मैं बिहारवासियों को विश्वास दिलाने आया हूं कि हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं, करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर रहने वाला मोदी नहीं है। मुझे तो अभी बिहार के लिए और बहुत कुछ करना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है। डेढ़ करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। बिहार की प्रगति के लिए हमें यह गति लगातार बढ़ाते रहना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी समय बिहार में जंगलराज लाने वाले किसी तरह अपने पुराने कारनामे करने का फिर से मौका ढूंढ रहे हैं। 'बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करें', इसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको बहुत ही सतर्क रहना है। समृद्ध बिहार की यात्रा पर ब्रेक लगाने के लिए तैयार बैठे लोगों को कोसों दूर रखना है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download