हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अब शांति का समय है'
By News Desk
On

Photo: @WhiteHouse YouTube Channel
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को संबोधित करते हुए ईरान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने अमेरिकी हवाई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि 'हमने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं, पर अपना अत्यंत सफल हमला पूरा कर लिया है।'
ट्रंप ने कहा, 'सभी विमान अब ईरान की वायु सीमा से बाहर हैं। प्राथमिक साइट, फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिरा दिया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। दुनिया में कोई दूसरी सेना नहीं है, जो ऐसा कर सकती है।'अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अब शांति का समय है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।'
उन्होंने ईरान की जवाबी कार्रवाई के मद्देनज़र चेतावनी देते हुए कहा, 'ईरान द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ़ किसी भी जवाबी कार्रवाई का जवाब, आज रात जो हुआ उससे कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा। धन्यवाद!'
Tags: israel idf mossad benjamin netanyahu iran attacks israel attack ayatollah ali khamenei israel strikes tehran israel attacks iran nuclear plant iran nuclear plant destroyed middle east iranian nuclear scientists iran retaliates missiles iaea uranium enrichment us strikes iran iranian nuclear sites
About The Author
Related Posts
Latest News

09 Jul 2025 18:42:11
समारोह में पूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया