अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान

कहा- 'इस कदम से कतर को कोई खतरा नहीं है'

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान

खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने कहा है कि कतर में अमेरिकी बेस के खिलाफ अपने ऑपरेशन में उसने उतनी ही संख्या में मिसाइलें दागीं, जितने बमों का इस्तेमाल वॉशिंगटन द्वारा रविवार को परमाणु सुविधाओं पर हमलों में किया गया था।

Dakshin Bharat at Google News
सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) ने एक बयान जारी किया, जिसके बाद इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने सोमवार शाम को कतर में अमेरिका के अल-उदेयद एयर बेस को एक विनाशकारी और शक्तिशाली मिसाइल हमले के साथ निशाना बनाया। उसका कोड नाम प्रॉमिस ऑफ विक्ट्री था।

बयान में कहा गया, 'ईरान के परमाणु ठिकानों और सुविधाओं के खिलाफ अमेरिका के आक्रामक और निर्लज्ज कृत्य के जवाब में, हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों ने कुछ घंटे पहले कतर के अल-उदीद में अमेरिकी सेना के हवाईअड्डे को नष्ट कर दिया।'

एसएनएससी ने कहा, 'इस सफल ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई मिसाइलों की संख्या अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले में इस्तेमाल किए गए बमों की संख्या के बराबर थी, और ईरान के शक्तिशाली बलों द्वारा हमले में लक्षित बेस कतर में शहरी सुविधाओं और आवासीय क्षेत्रों से बहुत दूर है।'

बयान में कहा गया, 'इस कदम (ईरान के मिसाइल हमले) से हमारे मित्रवत और भाईचारे वाले देश कतर और उसके महान लोगों को कोई खतरा नहीं है, और इस्लामी गणराज्य ईरान कतर के साथ मधुर और ऐतिहासिक संबंधों को बनाए रखने और जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि
'जब हम स्वयं को पहचान लेते हैं, तब संसार सागर में भटकना नहीं पड़ता'
संकल्प शक्ति से ही विकास यात्रा संभव है: कमलमुनि कमलेश
भक्त से भगवान बनने की यात्रा है भक्तामर: संतश्री वरुणमुनि
नवकार मंत्र का निरंतर जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
अंकुश का काम करते हुए सबको नियंत्रण में रखते हैं सद्गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
आंखें ही मन का सबसे बड़ा दर्पण होती हैं: संतश्री ज्ञानमुनि
परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज