ट्रंप को मोदी की खरी-खरी: पाकिस्तान के अनुरोध के बाद ऑपरेशन सिंदूर 'रोका' गया
ट्रंप श्रेय लेने के लिए करते रहे हैं झूठे दावे

Photo: narendramodi FB Page
कानानास्किस (कनाडा)/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और स्पष्ट किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को पाकिस्तान के अनुरोध के बाद रोका गया था, न कि अमेरिका की मध्यस्थता या व्यापार समझौते की पेशकश के कारण।
ट्रंप के साथ 35 मिनट की टेलीफोन वार्ता में मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी और स्पष्ट किया कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मोदी-ट्रंप फोन कॉल पर एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के सिलसिले में व्यापार से जुड़े किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने कभी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है और न ही ऐसी मध्यस्थता स्वीकार करेगा।'
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने मोदी को, जो जी-7 बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए थे, कनाडा से लौटते समय अमेरिका आने का निमंत्रण दिया। हालांकि मोदी ने कहा कि वे पहले से तय कार्यक्रम के कारण निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने ट्रंप को इस साल के आखिर में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News
