इजराइल के प्रहार से भारी तबाही, क्या बातचीत के लिए मानेगा ईरान?

ईरानी विदेश मंत्री का आया बयान

इजराइल के प्रहार से भारी तबाही, क्या बातचीत के लिए मानेगा ईरान?

Photo: idfonline FB Page

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान ने कहा है कि वह किसी भी पक्ष से बातचीत नहीं करेगा, जब तक कि इज़राइल उस पर हमले नहीं रोकता। ईरानी विदेश मंत्री ने जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के अपने समकक्षों के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बैठक के बाद कहा कि इज़राइल को ईरान पर अपने अपराधों और आक्रामकता को रोकना चाहिए। जब तक इज़राइली शासन ईरान पर हमलों को नहीं रोकता है, तब तक ईरान कोई बात नहीं करेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है। हम 3 यूरोपीय देशों के साथ बातचीत जारी रखने के लिए खुले हैं। उन्होंने यूरोपीय पक्ष के साथ बातचीत के अगले दौर के लिए तत्परता व्यक्त की।

ईरान और यूरोप ने यूरोप में संयुक्त राष्ट्र की सीट जिनेवा में बातचीत की है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरग्ची ने जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के अपने समकक्षों के साथ बातचीत की, जिन्हें यूरोपीय ट्रोइका या ई 3 के रूप में जाना जाता है। यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख भी उपस्थित थे। ई3 ने बैठक का अनुरोध किया था।

बातचीत का विषय ईरान के साथ-साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी इजराइली युद्ध था। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download