अमेरिका के किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी: खामेनेई
गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी

Photo: @Khamenei_fa X account
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने अमेरिका को जारी ईरान-इजराइल युद्ध में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दी और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
उन्होंने कहा, 'ईरान और उसके इतिहास से परिचित विवेकशील व्यक्ति इस राष्ट्र से कभी भी धमकी के साथ बात नहीं करते, क्योंकि ईरानी राष्ट्र को दबाया नहीं जा सकता। अमेरिकियों को यह पता होना चाहिए कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का निस्संदेह अपूरणीय नुकसान होगा।'खामेनेई का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन्हें निशाना बनाने की धमकियों और इजराइल की सहायता के लिए युद्ध में संभावित अमेरिकी सैन्य प्रवेश के बाद आया है।
तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से लेकर अब तक इजराइल की हर कार्रवाई को अमेरिका का पूरा समर्थन, समन्वय और सहयोग मिला है। हालांकि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अभी तक सीधे तौर पर इसमें भाग नहीं लिया है।
उसने दावा किया कि विश्लेषकों ने पुष्टि की है कि ईरानी मिसाइलें क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को तबाह कर सकती हैं, जहां हजारों सैनिक तैनात हैं। इन मिसाइलों ने हाल के दिनों में इजराइल में सटीक हमले किए हैं।
तेहरान टाइम्स के अनुसार, ईरान पर हमला करने के इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के असफल उद्देश्यों के लिए अब ट्रंप को उन्हें इस संकट से बाहर निकालने की जरूरत है।
About The Author
Related Posts
Latest News
