अमेरिका के किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी: खामेनेई

गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी

अमेरिका के किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से अपूरणीय क्षति होगी: खामेनेई

Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने अमेरिका को जारी ईरान-इजराइल युद्ध में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दी और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा, 'ईरान और उसके इतिहास से परिचित विवेकशील व्यक्ति इस राष्ट्र से कभी भी धमकी के साथ बात नहीं करते, क्योंकि ईरानी राष्ट्र को दबाया नहीं जा सकता। अमेरिकियों को यह पता होना चाहिए कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का निस्संदेह अपूरणीय नुकसान होगा।'

खामेनेई का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन्हें निशाना बनाने की धमकियों और इजराइल की सहायता के लिए युद्ध में संभावित अमेरिकी सैन्य प्रवेश के बाद आया है। 

तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार से लेकर अब तक इजराइल की हर कार्रवाई को अमेरिका का पूरा समर्थन, समन्वय और सहयोग मिला है। हालांकि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने अभी तक सीधे तौर पर इसमें भाग नहीं लिया है।

उसने दावा किया कि विश्लेषकों ने पुष्टि की है कि ईरानी मिसाइलें क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को तबाह कर सकती हैं, जहां हजारों सैनिक तैनात हैं। इन मिसाइलों ने हाल के दिनों में इजराइल में सटीक हमले किए हैं।

तेहरान टाइम्स के अनुसार, ईरान पर हमला करने के इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के असफल उद्देश्यों के लिए अब ट्रंप को उन्हें इस संकट से बाहर निकालने की जरूरत है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन स्टालिन को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन का डर सता रहा है: डॉ. एल मुरुगन
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर...
बेंगलूरु भगदड़: कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय में क्या कहा?
आत्मा ही कर्मों की कर्ता और भोक्ता है: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
तप में तपने वाला तपस्वी कालजयी बनता है: साध्वीश्री पावनप्रभा
'चिंतन से जीवन परिवर्तन होता है और परिवर्तन ही प्रगति का कारण है'
संयमी साधु-संतों के दर्शन से कष्ट नष्ट हो जाते हैं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
यह दुश्चक्र तोड़ें