समाज को बांटने की नहीं, जोड़ने की कोशिशें करनी चाहिएं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी

'इतिहास को पढ़ने और उसकी शिक्षाओं को ग्रहण करने की मनोवृत्ति बनानी होगी'

समाज को बांटने की नहीं, जोड़ने की कोशिशें करनी चाहिएं: आचार्यश्री विमलसागरसूरी

मनुष्य के जीवन पर धर्म और परंपराओं के बेहद उपकार हैं

होसपेट/दक्षिण भारत। स्थानीय आदिनाथ जैन श्वेतांबर संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जैन धर्मशाला में आयोजित अपने प्रवचन में आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वरजी ने कहा कि मनुष्य के जीवन पर धर्म और परंपराओं के बेहद उपकार हैं। कोई भी समझदार व्यक्ति उन्हें नकार नहीं सकता।

Dakshin Bharat at Google News
आज हम सिर्फ अपनी इच्छाशक्ति और परिवार की बदौलत ही उजले नहीं हैं, हमारी सफलता, श्रेष्ठता, शाकाहारी जीवनशैली और सुसंस्कारों की विरासत में धर्म तथा परंपरा का सर्वाधिक योगदान हैं, इसलिए धर्म और परंपराओं को कोसना छोड़ना होगा। इतिहास को पढ़ने और उसकी शिक्षाओं को ग्रहण करने की मनोवृत्ति बनानी होगी। 

जीवन में चमत्कार या परिवर्तन रातोंरात नहीं हो जाते। धर्म और समाज की उज्ज्वल परंपराओं को जीवंत रखने और भलीभांति आगे बढ़ने में कई-कई पीढ़ियों का बलिदान लग जाता है, तब उज्ज्वल परिवार और श्रेष्ठ समाज नसीब होते हैं।

जैनाचार्य ने आगे कहा कि भ्रष्टताएं सीखनी नहीं पड़ती, सदाचार और संस्कार सीखने पड़ते हैं। एक परिवार को पचास वर्ष तक चलाना भी सरल नहीं होता तो धर्म और परंपराओं को सदियों-सदियों तक उज्ज्वलता के साथ गतिशील रखना थोड़ा भी सरल नहीं, अत्यंत कठिन है। इसलिए बलिदान देने की इच्छाशक्ति जगानी चाहिए। समाज को बांटने की नहीं, जोड़ने की कोशिशें करनी चाहिएं। 

गणि पद्मविमलसागरजी ने बताया कि शनिवार को सभी जाति-वर्गों की सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें मूर्तिपूजक, स्थानकवासी, तेरापंथी समाज के साथ-साथ राजपूत, राजपुरोहित, माहेश्वरी, आंजना पटेल, ब्राह्मण, गुजराती पटेल, चौधरी, माली, घांची, सोनी, सुथार, खंडेलवाल, दर्जी आदि अनेक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि
'जब हम स्वयं को पहचान लेते हैं, तब संसार सागर में भटकना नहीं पड़ता'
संकल्प शक्ति से ही विकास यात्रा संभव है: कमलमुनि कमलेश
भक्त से भगवान बनने की यात्रा है भक्तामर: संतश्री वरुणमुनि
नवकार मंत्र का निरंतर जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
अंकुश का काम करते हुए सबको नियंत्रण में रखते हैं सद्गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
आंखें ही मन का सबसे बड़ा दर्पण होती हैं: संतश्री ज्ञानमुनि
परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज