मिनी बस पहल को जनता से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली: तमिलनाडु सरकार
मुख्यमंत्री ने 16 जून को इस योजना को हरी झंडी दिखाई थी

Photo: MKStalin FB Live
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मिनी बस पहल को जनता से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे लगभग एक करोड़ यात्रियों को लाभ हुआ है। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
3,103 मार्गों में संचालित मिनी बस सेवाओं से अतीत में कनेक्टिविटी की कमी वाले 90,000 दूरदराज के गांवों में लगभग एक करोड़ लोग रहते हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन ने 16 जून को तंजावुर में इस योजना को हरी झंडी दिखाई थी।यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने लोगों के लाभ के लिए बस परिवहन का राष्ट्रीयकरण किया था और राज्य परिवहन निगमों की स्थापना की थी।
मिनी बस सेवा साल 1997 में विभिन्न बस्तियों के लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी, जहां ऐसी सुविधाएं नहीं थीं। मिनी बस से संबंधित मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर 22 जुलाई, 2024 को सार्वजनिक सुनवाई के बाद, सरकार एक व्यापक मिनी बस योजना लेकर आई और इस साल 23 जनवरी को इसकी घोषणा की।
योजना में जरूरी संशोधन के बाद 28 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई। सेवाएं 25 किलोमीटर की दूरी के लिए संचालित की गईं तथा अतिरिक्त एक किलोमीटर के लिए मिनी बसों के संचालन की व्यवस्था की गई।