आईआरजीसी का दावा- इज़राइली रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया
कहा- मरने या भागने के बीच चयन करना होगा

Photo: PixaBay
तेहरान/दक्षिण भारत। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा है कि उसने इजराइल की रक्षा प्रणालियों को नष्ट कर दिया है। साथ ही दावा किया कि अब वहां बसने वालों को धीरे-धीरे मरने या भागने के बीच चयन करना होगा।
इजरायल के खिलाफ 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के 12वें चरण को शुरू करने के बाद एक बयान जारी करते हुए आईआरजीसी ने कहा कि वह इजराइली रक्षा प्रणालियों को नष्ट करने में कामयाब रहा है।इसमें कहा गया है, 'और अब, कब्जे वाले क्षेत्रों का हवाई क्षेत्र ईरानी मिसाइलों और ड्रोनों के लिए खुला है।'
आईआरजीसी ने कथित अवैध इज़राइली बस्तियों के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल पर लगातार मिसाइल हमले करने के लिए तैयार है। उन्होंने पूर्व आईआरजीसी प्रमुख हुसैन सलामी द्वारा किए गए वादे को याद दिलाया, जिन्होंने कसम खाई थी कि ईरान अपने जवाब में इजराइलियों के लिए नरक के द्वार खोल देगा।
इसमें कहा गया है, 'यह सुनिश्चित किया जाए कि अलार्म सायरन की आवाज एक सेकंड के लिए भी बंद न हो।' इसमें यह भी कहा गया है कि अब इजराइलियों को आश्रय स्थलों में धीरे-धीरे मरने या जितनी जल्दी हो सके भागने के बीच चयन करना होगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
