ढीले पड़े पाकिस्तान के तेवर, शहबाज शरीफ ने बातचीत की पेशकश की
कहा- ‘हम शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं’
By News Desk
On

Photo: ShehbazSharif FB Page
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत को बातचीत की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश 'शांति के लिए' बातचीत के वास्ते तैयार है।
शहबाज ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की, जहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत भी की।उन्होंने कहा, ‘हम शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं।’
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘शांति के लिए शर्तों’ में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है।
भारत का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख 'इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और हमेशा रहेंगे।'
शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Jun 2025 14:53:46
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र