16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारी की गई

लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों में पहले होगी जनगणना

16वीं जनगणना के लिए अधिसूचना जारी की गई

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने सोमवार को वर्ष 2027 में जाति गणना के साथ भारत की 16वीं जनगणना कराने के लिए अधिसूचना जारी की। पिछली बार जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी। अब 16 साल बाद ऐसा हो रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिसूचना में कहा गया है कि लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों में जनगणना 1 अक्टूबर, 2026 से तथा देश के बाकी हिस्सों में 1 मार्च, 2027 से की जाएगी।

इसमें कहा गया है, 'उक्त जनगणना के लिए संदर्भ तिथि 1 मार्च, 2027 को 00.00 बजे होगी, सिवाय केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फ से ढके गैर-समकालिक क्षेत्रों के।'

देशभर से जनसंख्या से संबंधित डेटा देने की यह बड़ी कवायद करीब 34 लाख गणनाकारों और पर्यवेक्षकों तथा डिजिटल उपकरणों से लैस करीब 1.3 लाख जनगणना कर्मियों द्वारा की जाएगी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि जनगणना में जाति गणना भी की जाएगी। लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केंद्रीय गृह सचिव, भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की। 

जनगणना दो चरणों में की जाएगी - हाउस लिस्टिंग ऑपरेशन (एचएलओ) जिसमें हर घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं का विवरण एकत्र किया जाएगा, और जनसंख्या गणना (पीई), जिसमें हर घर से प्रत्येक व्यक्ति की जनसांख्यिकीय, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य विवरण एकत्र किए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि जनगणना में जाति गणना भी की जाएगी।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह जनगणना प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 16वीं जनगणना है तथा स्वतंत्रता के बाद आठवीं जनगणना है। बयान में कहा गया है कि संग्रहण, प्रेषण और भंडारण के समय डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़े डेटा सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश