सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर के मामले का यूएई कनेक्शन आया सामने!

लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर के मामले का यूएई कनेक्शन आया सामने!

Photo: kamalkaurbhabhi Instagram account

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कंचन कुमारी उर्फ ​​'कमल कौर भाभी' की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन घटना के कुछ घंटों बाद संयुक्त अरब अमीरात भाग गया। 

Dakshin Bharat at Google News
भटिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरोन के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। 

बता दें कि मेहरोन (30) एक कट्टरपंथी है। उस पर पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को धमकी देने का भी आरोप है। उसके कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए गए हैं।

बताया गया है कि विभिन्न पुलिस टीमें पहले से ही छापेमारी कर अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। जब उसके पासपोर्ट का विवरण मिला और यात्रा रिकॉर्ड की जांच की गई तो पता चला कि वह बठिंडा में घटना के कुछ ही घंटों बाद अमृतसर से उड़ान भरकर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया।

पुलिस ने कहा कि अन्य प्राधिकारियों के साथ संपर्क किया जा रहा है और आरोपी के प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। पुलिस ने संबंधित प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है।

गौरतलब है कि 13 जून को मोगा के जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के निमरतजीत सिंह (21) को कमल कौर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वे बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में खड़ी कार में मृत पाई गई थीं।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इंस्टाग्राम पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर थीं। उनके 384,000 फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने 'फनी भाभी टीवी' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया था, जिसके 2.36 लाख सब्सक्राइबर हैं। वे लुधियाना की निवासी थीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि पुण्य जैसे ही कमजोर होता है, हम गलत पर गलत निर्णय लेते जाते हैं: डॉ. समकित मुनि
'जब हम स्वयं को पहचान लेते हैं, तब संसार सागर में भटकना नहीं पड़ता'
संकल्प शक्ति से ही विकास यात्रा संभव है: कमलमुनि कमलेश
भक्त से भगवान बनने की यात्रा है भक्तामर: संतश्री वरुणमुनि
नवकार मंत्र का निरंतर जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति संभव: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
अंकुश का काम करते हुए सबको नियंत्रण में रखते हैं सद्गुरु: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
आंखें ही मन का सबसे बड़ा दर्पण होती हैं: संतश्री ज्ञानमुनि
परमात्मा व प्रकृति से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्ति को जगाएं: सुधांशु महाराज