ईरान ने किया स्वीकार- इजराइली हमलों में इतने नागरिकों की गई जान

ईरान ने किया स्वीकार- इजराइली हमलों में इतने नागरिकों की गई जान

Photo: @khamenei_ir X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन कर्मनपुर ने कहा है कि इज़राइल के ये दावे निराधार साबित हुए हैं कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाता है और ईरानी लोगों के साथ उसका कोई झगड़ा नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्मनपुर ने कहा कि पिछले 65 घंटों में इज़राइली हमलों में कुल 1,481 लोग मारे गए या घायल हुए हैं। इनमें से 1,277 लोगों को देश के विश्वविद्यालय-संबद्ध चिकित्सा केंद्रों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 90 प्रतिशत से ज़्यादा पीड़ित आम नागरिक हैं।

उन्होंने कहा, 'अब तक 522 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि हमलों के परिणामस्वरूप 224 पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं।'

ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि इन हमलों में हुई मानवीय क्षति स्पष्ट रूप से सटीक निशाने के दावों का खंडन करती है तथा इजराइली आक्रमण की अंधाधुंध प्रकृति को रेखांकित करती है।

विदेश मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाया!

ईरान ने दावा किया कि इजराइल ने तेहरान में राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान (आईपीआईएस) के सामने स्थित विदेश मंत्रालय की इमारत पर जानबूझकर हमला किया।

ईरान के उपविदेश मंत्री और आईपीआईएस के प्रमुख सईद खतीबज़ादेह ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे एक स्पष्ट युद्ध अपराध और ईरान के खिलाफ़ इजराइल की व्यवस्थित और निरंतर आक्रामकता का हिस्सा बताया। कई नागरिक घायल हो गए, जिनमें मंत्रालय के सहकर्मी भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेहरान ने बार-बार इस बात पर प्रकाश डाला है कि पश्चिमी देश इजराइली शासन को जवाबदेह ठहराने में विफल रहे हैं। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download