पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान भारत को सौंपा

पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ को सौंपा

पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान भारत को सौंपा

Photo: @BSF_Punjab X account

अमृतसर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए बीएसएफ जवान पूर्ण कुमार शॉ को बुधवार को पंजाब में अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत को सौंप दिया।

Dakshin Bharat at Google News
कांस्टेबल को पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 10.30 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जवान को सौंपे जाने का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।

शॉ को पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को भारत को सौंप दिया गया।

कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे और उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download