कर्नाटक 'नक्सल मुक्त' हुआ, नक्सल विरोधी बल को भंग किया जाएगा: सिद्दरामय्या

उन्होंने राज्य का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की

कर्नाटक 'नक्सल मुक्त' हुआ, नक्सल विरोधी बल को भंग किया जाएगा: सिद्दरामय्या

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को कहा कि राज्य नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) को भंग कर दिया जाएगा, क्योंकि राज्य 'गैरकानूनी सदस्यों' से 'मुक्त' हो गया है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने साइबर अपराध प्रभाग को मजबूत करने की भी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में कानून और व्यवस्था की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और सख्त एवं निर्णायक कार्रवाई की जा रही है।

सिद्दरामय्या ने कहा, 'हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान छह भूमिगत नक्सलियों ने नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास कार्यक्रम समिति के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही कर्नाटक नक्सल मुक्त हो गया है और इसलिए नक्सल विरोधी बल को भंग कर दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सामाजिक मुख्यधारा में लाया जाएगा तथा प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज तैयार किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि 667 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलूरु सेफ सिटी परियोजना को क्रियान्वित किया गया है। परियोजना के तहत, पूरे शहर में 7,500 कैमरे लगाए गए हैं, जबकि 10 ड्रोन और 560 बॉडी-वॉर्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने और अपराध की शिकार महिलाओं और बच्चों को तुरंत पुलिस सहायता सुनिश्चित करने के लिए शहरभर में कुल 60 महिला चौकियां स्थापित की गई हैं। सात पुलिस स्टेशन भवनों का निर्माण पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन