बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया

कहा- शहर पीड़ित है, जबकि नेता प्रचार अभियानों में व्यस्त हैं

बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया

Photo: hdkumaraswamy FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार पर तीखा हमला किया और उस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया, क्योंकि बेंगलूरु लगातार बारिश से जूझ रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
एक बयान में उन्होंने कहा, 'जब लोग मर रहे हैं और जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, कांग्रेस नेता साधना समावेश (उपलब्धि सम्मेलन) आयोजित करने में व्यस्त हैं। पिछले सप्ताह से, वास्तविक शासन के बजाय रंगीन, गारंटी से भरे विज्ञापनों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।'

कुमारस्वामी ने कहा कि बेंगलूरु के नागरिक एक 'ब्रांडेड नरक' में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर पीड़ित है, जबकि नेता प्रचार अभियानों में व्यस्त हैं।

उन्होंने दावा किया, 'कांग्रेस सरकार की असली उपलब्धियां अब शहर की जलमग्न सड़कों और जाम हुईं नालियों में तैर रही हैं। क्या उनके पास विवेक भी है? एक मृत सरकार के लिए साधना समावेश का आयोजन शर्मनाक से कम नहीं है।'

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा, 'खाली भाषण देने और विपक्ष पर आरोप लगाने के बजाय उपमुख्यमंत्री को वास्तविक काम पर ध्यान देना चाहिए। वॉर रूम में बैठकर जद (एस) और भाजपा पर छद्म युद्ध छेड़ने से कोई फायदा नहीं होगा। जो व्यक्ति काम नहीं कर सकता, उसे गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बोलने का कोई अधिकार नहीं है- और वह आज स्पष्ट रूप से उसी स्थिति में हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'