मानसून कब पहुंचेगा केरल? मौसम विज्ञान विभाग ने दी बड़ी जानकारी
सामान्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में प्रवेश करता है

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में केरल पहुंच जाएगा, जो कि सामान्य तिथि 1 जून से काफी पहले है।
मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान लगाया था कि मानसून 27 मई तक केरल में दस्तक देगा। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, यदि मानसून केरल में अपेक्षा के अनुरूप पहुंचता है, तो यह साल 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी आगमन होगा, जब मानसून 23 मई को आया था।आईएमडी ने मंगलवार दोपहर को एक अपडेट में कहा, 'अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।'
सामान्यतः दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में प्रवेश करता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है।
पिछले साल 30 मई को दक्षिणी राज्य में मानसून आया था; साल 2023 में 8 जून को; साल 2022 में 29 मई को; साल 2021 में 3 जून को; साल 2020 में 1 जून को; साल 2019 में 8 जून को; और साल 2018 में 29 मई को आया था।