तमिलनाडु: स्टालिन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 6,000 रु. की राहत शुरू की
चक्रवात मिचौंग से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित थे ये परिवार
By News Desk
On
Photo: @mkstalin
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चक्रवात मिचौंग से हुई बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को रविवार को 6,000 रुपए की नकद सहायता का वितरण शुरू किया।
स्टालिन ने भारी बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक वेलाचेरी में परिवारों की महिला मुखियाओं को नकद राशि दी, जिससे चेन्नई और चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के अंतर्गत आने वाले आसपास के इलाकों में लोगों को बाढ़ राहत वितरण की शुरुआत हुई।अधिकार क्षेत्र की राशन दुकानों पर नकद वितरण की तारीख और समय निर्दिष्ट करते हुए टोकन वितरण की कवायद कुछ दिन पहले शुरू हुई थी। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन लोगों को टोकन नहीं मिला है, वे नकद सहायता प्राप्त करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
About The Author
Latest News
08 Dec 2025 14:18:36
Photo: @BJP4India X account


