तमिलनाडु: ईडी ने रेत खनन मामले में छापे मारे

कथित अवैध रेत खनन मामले में लगभग 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है

तमिलनाडु: ईडी ने रेत खनन मामले में छापे मारे

Photo: Enforcement Directorate

चेन्नई/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को राज्य में कथित अवैध रेत खनन की जांच से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत तमिलनाडु में छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के दामाद आधव अर्जुन के परिसरों के अलावा चेन्नई और कोयंबटूर में कुछ अन्य लोगों के परिसरों को भी कवर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कथित अवैध रेत खनन मामले में लगभग 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है, जिसकी जांच ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कर रही है।

ईडी द्वारा मार्टिन की जांच एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है, जो सिक्किम सरकार की लॉटरी की बिक्री से संबंधित कथित अपराधों के लिए उनके और अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई मामले से उपजा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download