‘छिछोरे’ के बाद लोगों ने मुझे अलग तरीके से देखना शुरू किया: वरुण शर्मा
On
‘छिछोरे’ के बाद लोगों ने मुझे अलग तरीके से देखना शुरू किया: वरुण शर्मा
मुंबई/भाषा। अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि नीतेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में अभिनय करने के बाद लोग उनकी तरफ कॉमेडी से इतर किरदारों के लिए भी देख रहे हैं। वरुण का किरदार काफी मिलनसार और भावुक करने वाला था। इस किरदार के लिए वरुण के अभिनय की काफी तारीफ हुई।
अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि इस फिल्म के बाद निर्देशक और प्रोड्यूसर उन्हें अलग तरह से देखेंगे तो उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं और इच्छा रखता हूं कि वह ऐसा करें। अभिनेता के तौर पर मैं निजी तौर पर ऐसा महसूस करता हूं कि अगर मैं कठिन मेहनत करता हूं तो अभिनय के अलग-अलग रूपों में मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकता हूं।उन्होंने कहा, लोगों ने मुझे अलग तरह से देखना शुरू किया है। मुझे ऐसे संदेश आ रहे हैं और बैठकें भी हो रही हैं। मैं इससे बेहद खुश हूं। अभिनेता का कहना है कि वे कॉमेडी के अलावा अभिनय की अन्य विधाओं में भी काम करना चाहते हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
सुरक्षित व सुखद आयोजन कैसे हों?
08 Oct 2024 11:17:24
आयोजन करने से पहले भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर सुरक्षा के बिंदुओं का आकलन जरूर करें