‘वह मेरे लिए दोस्त, पहला प्यार और सादगी का सर्वोच्च उदाहरण थी’

‘वह मेरे लिए दोस्त, पहला प्यार और सादगी का सर्वोच्च उदाहरण थी’

बेंगलूरु। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के बाद उनके पति चिदानन्द राजघट्टा ने अपनी पत्नी को याद करते हुए फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखी है जिसमें चिदानन्द लिखते हैं, गौरी उनके लिए लेफ्टिस्ट, रेडिकल, हिंदुत्व-विरोधी और सेकुलर जैसी कुछ भी नहीं थी बल्कि वह दोस्त, पहला प्यार और सादगी का सर्वोच्च उदाहरण थी। पत्रकार गौरी लंकेश के पूर्व पति चिदानन्द राजघट्टा की ओर से फेसबुक पर लिखा संस्मरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चिदानन्द लिखते हैं कि अगर गौरी लंकेश खुद पर लिखी श्रद्धांजलियां और तारीफें प़ढ रही होती तो हँसती, खास तौर पर जिनमें आत्मा, मृत्य के बाद जीवन और स्वर्ग इत्यादि का जिक्र है। अगर वह नहीं भी हँसती तो मुस्कराती जरूर। चिदनन्द राजघट्टा ने लिखा है कि उन्होंने और गौरी लंकेश ने किशोरावस्था में तय कर लिया था कि स्वर्ग, नरक और पुनर्जन्म जैसी चीजें बकवास हैं। गौरी लंकेश और चिदानंद का शादी के पांच वर्ष बाद ही तलाक हो गया था। चिदानंद टाइम्स ऑफ इंडिया के अमेरिकी संवाददाता के रूप में व्हाइट हाउस को कवर करते हैं। उनकी गिनती अमेरिका के रसूखदार स्तंभकारों में होती है। अपनी पोस्ट में चिदानन्द राजघट्टा ने बताया है कि उनकी गौरी लंकेश से मुलाकात बेंगलूरु के नेशनल कॉलेज में हुई थी जो तर्कवादियों की जन्मस्थली है। किशोरावस्था से ही गौरी और चिदानन्द धार्मिक गुरुओं, अंधविश्वासों, कुरीतियों पर सवाल उठाते रहे थे। चिदानन्द ने पांच साल के प्रेम के बाद गौरी से शादी की थी। हालांकि शादी के पांच साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। चिदानन्द के अनुसार तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे। चिदानन्द के अनुसार कॉलेज में गौरी को उनका सिगरेट पीना नापसंद था। बाद में जब उन्होंने सिगरेट पीना छो़ड दिया लेकिन तब तक गौरी खुद सिगरेट पीने लगी थीं। एक बार गौरी जब चिदानन्द के पास अमेरिका गई थीं तो उन्होंने उनसे सिगरेट पीना छो़डने के लिए कहा। गौरी ने जवाब दिया, मुझे तो तुम्हारी वजह से ही सिगरेट की लत लगी। जब चिदानन्द ने उनसे कहा कि वे उनकी सेहत की चिंता के चलते सिगरेट छो़डने के लिए कह रहे हैं तो इस पर गौरी ने जवाब दिया, मैं तुमसे ज्यादा दिन जिंदा रहूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चिदानन्द के अनुसार तलाक के बावजूद दोनों में कभी क़डवाहट नहीं आई। शादी के दौरान उनके बीच कुछ अनबन हुई लेकिन दोनों बहुत जल्द उससे आगे ब़ढ गए। चिदानन्द के अनुसार जिस दिन अदालत में उनका तलाक हुआ वो एक-दूसरे का हाथ पक़डे कोर्ट पहुंचे थे और तलाक के बाद एक साथ एमजी रोड के ताज डाउन में लंच करने गए थे। चिदानन्द ने लिखा है कि तलाक के बाद भी वह दिल्ली फिर मुंबई और बाद में वाशिंगटन डीसी में उनसे मिलती रहती थीं। चिदानन्द राजघट्टा ने याद किया है कि करीब आठ साल पहले जब उन्होंने अपने बेंगलूरु स्थित घर पर एक महिला को सहायक तौर पर रखा तो गौरी ने उस सहायक की दोनों बेटियों आशा और उषा की प़ढाई के लिए उन्हें ताकीद की थी। दोनों ल़डकियों ने कॉलेज तक प़ढाई की और अब वह दोनों नौकरी करती हैं। एक बैंक में और एक एनजीओ में। चिदानन्द ने लिखा है, गौरी लंकेश के कारण आज सैंक़डों आशा और उषा हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'