मंत्रिपरिषद विस्तार पर कोई भ्रम नहीं, हर मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा: बोम्मई

मंत्रिपरिषद विस्तार पर कोई भ्रम नहीं, हर मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा: बोम्मई

मंत्रिपरिषद विस्तार पर कोई भ्रम नहीं, हर मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा: बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

मैसूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार और विभागों के आवंटन को लेकर कोई भ्रम नहीं है और अगर किसी के पास कोई मुद्दा है तो वह उनसे बात करेंगे तथा इसे हल करेंगे।

मंत्री पद के कई दावेदारों को मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं करने और पार्टी के भीतर असंतोष की खबरों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिपरिषद का विस्तार खास परिस्थिति में किया गया। बोम्मई ने कहा, ‘(विभागों के आवंटन को लेकर) कोई भ्रम नहीं है। आनंद सिंह (असंतुष्ट मंत्री) कल आए थे, मैंने उनसे बात की। मैंने उन्हें कई बातें बताई हैं, वह संतुष्ट हैं। मैं एक दो दिनों में उन्हें फोन करूंगा और एक बार फिर उनसे बात करूंगा। किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं है।’

मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एसए रामदास जैसे कुछ नेताओं की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा, ‘वह एक अच्छे दोस्त हैं, मैं मंत्रिपरिषद विस्तार की प्रक्रिया के दौरान उनके संपर्क में था। मैं उनसे बात करूंगा। वह भी कई मामलों से वाकिफ हैं कि यह (मंत्रिपरिषद विस्तार) कैसे किया गया।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वरिष्ठ नेता होने के नाते वह जानते हैं कि विशेष परिस्थिति में मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है। मैं उनसे बात करूंगा और सारी चीजें हल करेंगे।’

मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह 29 मंत्रियों को शामिल कर मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था और शनिवार को उन्हें विभागों का आवंटन किया गया। दो मंत्रियों-आनंद सिंह और एमटीबी नागराज ने दिए गए विभागों को लेकर असंतोष प्रकट किया था जबकि कुछ और विधायक भी मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज बताए जाते हैं।

बहरहाल, बोम्मई ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्ववर्ती बीएस येडियुरप्पा के उस अनुरोध को स्वीकार लिया है जिसमें उन्हें कैबिनेट स्तर के मंत्री का दर्जा देने वाले सरकारी आदेश को वापस लेने की मांग की गई।

सरकार ने येडियुरप्पा को कैबिनेट मंत्री स्तर की सभी सुविधाएं देने का आदेश शनिवार को जारी किया था और कहा गया था कि यह आदेश तब तक प्रभावी होगा जब तक कि बोम्मई मुख्यमंत्री रहेंगे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'मारपीट' मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तीस हजारी अदालत पहुंचीं स्वाति मालीवाल 'मारपीट' मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तीस हजारी अदालत पहुंचीं स्वाति मालीवाल
Photo: swatijaihind FB page
पाकिस्तानी हसीनाओं के निशाने पर भारत के जवान! अब एनआईए ने की यह कार्रवाई
सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आ गए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजकर मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे: मोदी
निप्पॉन पेंट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु स्टार्स के साथ वेदरबॉन्ड 8 को लॉन्च किया
1.08 करोड़ रु. नकद, लाखों के आभूषण ... भ्रष्टाचार मामले में फरार पुलिसकर्मी के घर मिला इतना सामान!
वैभव लौटाएं
आईटीआई लि. को बिहार में सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए 37.5 करोड़ रु. के एलओआई मिले