पीओके में उग्र हुए आंदोलनकारी, एक पुलिसकर्मी की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

इन दिनों पीओके के निवासियों में बहुत आक्रोश है

पीओके में उग्र हुए आंदोलनकारी, एक पुलिसकर्मी की मौत, 100 से ज्यादा लोग घायल

Photo: Google Map

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में गेहूं के आटे और बिजली की ऊंची कीमतों के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ हिंसक झड़पों में कम से कम एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं।

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और आंदोलनकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। पूरे इलाके में चक्का जाम और शटर डाउन हड़ताल की गई है।

मीरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कामरान अली ने दाऊ को बताया कि सब-इंस्पेक्टर अदनान कुरैशी ने इस्लामगढ़ शहर में गोली लगने से दम तोड़ दिया। वह कोटली और मुजफ्फराबाद के रास्ते मुजफ्फराबाद के लिए एक रैली को रोकने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तैनात था। 

बता दें कि बुधवार-गुरुवार रात, मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 70 जेएएसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिससे गुरुवार को दादियाल में गंभीर झड़पें हुईं।

इसके बाद समिति ने शटर-डाउन और पहिया-जाम हड़ताल की घोषणा की थी। शुक्रवार को भी हड़ताल के बीच मुजफ्फराबाद के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली थीं।

अधिकारियों ने लोगों को शहर की ओर जाने से रोकने के लिए, अधिक गिरफ्तारियां करने के अलावा, मुजफ्फराबाद की ओर जाने वाले रास्तों पर अवरोधक लगा दिए हैं।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

'छद्म युद्ध' की चुनौतियां 'छद्म युद्ध' की चुनौतियां
आर्थिक दृष्टि से अधिक शक्तिशाली भारत अपने दुश्मनों पर और ज्यादा शक्ति के साथ प्रहार कर सकेगा
दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'