पाक: आतंकियों ने लड़कियों के स्कूल को बम से उड़ाया, दो हमलों में 7 सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया
पहला हमला तहसील दत्ता खेल के हसन खेल इलाके में हुआ
Photo: pakhtunkhwapolice FB page
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए दो आतंकवादी हमलों में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की है।
बताया गया कि पहला हमला तहसील दत्ता खेल के हसन खेल इलाके में हुआ, जब एक बम निरोधक इकाई को निशाना बनाकर आईईडी चलाई गई। धमाके के तुरंत बाद आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।नतीजे के तौर पर पांच सुरक्षाकर्मी वहीं ढेर हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने मीर अली के सीमान इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। इससे दो सुरक्षाकर्मी ढेर हो गए।
सुरक्षाकर्मियों के शवों और घायल कर्मियों को हवाई मार्ग से संयुक्त सैन्य अस्पताल, बन्नू ले जाया गया।
इसके अलावा उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में 8 मई की रात को तहसील शेवा में लड़कियों के स्कूल को अज्ञात आतंकवादियों ने उड़ा दिया था। आतंकवादियों ने पहले तो स्कूल के चौकीदार को प्रताड़ित किया। उसके बाद स्कूल के दो कमरों को धमाके से उड़ा दिया।
इसी तरह के हमले पिछले साल मई में भी हुए थे, जब मिराली में लड़कियों के दो स्कूलों को उड़ा दिया गया था।