इंडि गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं, तृणकां घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है: मोदी

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

इंडि गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं, तृणकां घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणकां ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है

हावड़ा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज यहां मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। 

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी की सेवा करने के लिए परमात्मा ने मोदी को जन्म दिया है। आप याद कीजिए। पहले पार्टियां आपका वोट तो ले लेती थीं, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। आप नेता के पास जाते थे तो वह कहता था कि तुम कौन हो? यह सोच, यह अप्रोच मोदी ने बदल दी है। आज केंद्र की मोदी सरकार हर देशवासी के दरवाजे पर पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता ... इन सभी को मिला दें, तब बनती है अकेली तृणकां। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट और तृणकां ने बंगाल को कैसे तबाह किया, हमारा हावड़ा इसका साक्षी है। जब हावड़ा औद्योगिक हब हुआ करता था, यहां की मिलें, यहां के कारखाने ... क्या कुछ नहीं था यहां! लेकिन पहले लेफ्ट और फिर तृणकां ने सारे उद्योगों को ठप्प करवा दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणकां ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। लेफ्ट हो, कांग्रेस हो या इंडि गठबंधन की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका कॉमन कैरेक्टर है। इंडि गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं, लेकिन तृणकां घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और तृणकां ने बंगाल की पहचान को दांव पर लगा दिया है। तृणकां विधायक हिंदुओं को धमका रहे हैं। उनका कहना है कि यहां चंद हिंदू बचे हैं और हम हिंदुओं को भागीरथी में डुबो देंगे। तुष्टीकरण का ऐसा खेल, अमानवीयता का ऐसा भाव अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणकां और कांग्रेस में तुष्टीकरण की प्रतिस्पर्धा चल रही है। कांग्रेस के शहजादे देश में सबकी संपत्ति की जांच करवाना चाहते हैं। आपकी कमाई, आपकी जमीन उन लोगों में बांटेंगे, जो इंडि गठबंधन के लिए वोट जिहाद करते हैंं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग आपके बाद भी आपकी संपत्ति में से आधा हड़पने की बात कर रहे हैं। शहजादे कह रहे हैं कि वो विरासत टैक्स लगाएंगे। कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण भी एक समुदास को देने की बात कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणकां सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है, लेकिन यहां तृणकां सरकार केवल उन्हीं लोगों के पैसे रिलीज करती है, जो या तो तृणकां से जुड़े हैं या फिर तृणकां वालों को 'कट' देते हैं। दूसरे गरीबों को ये लोग हमारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दे रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

युवाओं को बनाएं हुनरमंद युवाओं को बनाएं हुनरमंद
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह कहकर आज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण आवश्यकता का उल्लेख किया है...
महाराष्ट्र में भाजपा के चाणक्य साबित हुए देवेंद्र फडणवीस
हिंदुत्व की राह पर चलने में ही भाजपा का भला
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
'मिर्जापुर' अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने खोले बॉलीवुड के कई 'राज़'!
500 साल पहले जो काम अयोध्या में हुआ, संभल में हुआ, बांग्लादेश में हो रहा ... तीनों का डीएनए एक: योगी
संभल प्रशासन 24 नवंबर की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएगा