भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, सभी को मिलकर इसे खत्म करना है: मोदी

भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, सभी को मिलकर इसे खत्म करना है: मोदी

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों के नाम संदेश दिया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात कार्यक्रम’ में कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है। लेकिन उससे मुक्ति के लिए 2047 का इंतजार क्यों? उन्होंने देश से भ्रष्टाचार खत्म करने का आह्वान किया।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतंत्र दिवस भी मनाया। दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है। हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ पर प्रज्वलित ज्योति को एक किया गया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजनों के बीच देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए गए। एक है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार। ये पुरस्कार उन बच्चों को मिले जिन्होंने छोटी सी उम्र में साहसिक और प्रेरणादायी काम किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया। मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की लीबा टैक्सटाइल आर्ट का संरक्षण कर रही हैं। उन्हें भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पद्म सम्मान पाने वाले एक और व्यक्ति हैं, अमाई महालिंगा नाइक। ये एक किसान है और कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्हें कुछ लोग टनल मैन भी कहते हैं। इन्होंने खेती में ऐसे-ऐसे इनोवेशन किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव पर आप सब साथी मुझे ढेरों पत्र और मैसेज भेजते हैं, कई सुझाव भी देते हैं। इसी शृंखला में कुछ ऐसा हुआ है जो मेरे लिए अविस्मरणीय है। मुझे एक करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अपने मन की बात पोस्ट कार्ड के जरिए लिखकर भेजी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह केवल हमारे देश में ही नहीं है। मुझे भारत के मित्र देश क्रोएशिया से भी 75 पोस्टकार्ड मिले हैं। हमारे देश में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े बहुत सारे लोग हैं, जो दूसरों की मदद कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि इस तरह के प्रयास उच्च शिक्षा के क्षेत्र में खासकर हमारी अलग-अलग आईआईटी में निरंतर देखने को मिल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति से प्रेम और हर जीव के लिए करुणा, ये हमारी संस्कृति भी है और सहज स्वभाव भी है। हमारे इन्ही संस्कारों की झलक अभी हाल ही में तब दिखी, जब मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने दुनिया को अलविदा कर दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम हर चेतन जीव से प्रेम का संबंध बना लेते हैं। ऐसा ही एक दृश्य हमें इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में भी देखने को मिला। इस परेड में राष्ट्रपति के अंगरक्षक के चार्जर घोड़े विराट ने अपनी आख़िरी परेड में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की विश्व प्रसिद्ध हथकरघा पर बुनी गई मूंगा और एरी की पोशाकों में भी गैंडों की आकृति दिखाई देती है। पिछले 22 सितम्बर को वर्ल्ड रीनो डे के मौके पर तस्करों से जब्त किए गए 2,400 से ज्यादा सींगों को जला दिया गया था। यह तस्करों के लिए एक सख्त संदेश था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विविध रंगों और आध्यात्मिक शक्ति ने हमेशा से दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर खींचा है। अपने युवाओं से एक प्रश्न करना चाहता हूं। अब सोचिए कि आप एक बार में कितने पुश-अप्स कर सकते हैं? मैं जो बताने वाला हूं वो निश्चित रूप से आपको आश्चर्य से भर देगा। मणिपुर में 24 साल के युवा थौनाओजम निरंजॉय सिंह ने एक मिनट में 109 पुश-अप्स का रिकॉर्ड बनाया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की नई लहर से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है। यह भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली है। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download