मैं और शिवपाल अपनी-अपनी पार्टी के ‘आडवाणी’ : कुमार

मैं और शिवपाल अपनी-अपनी पार्टी के ‘आडवाणी’ : कुमार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए खुद को और शिवपाल यादव को अपनी-अपनी पार्टी के ’’आडवाणी’’ बताया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ सीएम बनाने के ही काम में आते हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कवि सम्मेलन रखा गया। इटावा में शिवपाल यादव के बर्थडे पर कवि सम्मेलन में पहुंचे ‘आप’’ नेता कुमार विश्वास की जुबां पर न सिर्फ खुद को पार्टी से किनारे किए जाने का दर्द छलका, बल्कि उन्होंने शिवपाल यादव के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने अपने अंदाज में कहा, ’’मेरे लफ्जों पे मरते थे वो, अब कहते हैं… मत बोलो।’’ कुमार विश्वास जब कविताएं प़ढ रहे थे, तो मंच पर शिवपाल यादव मौजूद थे और सामने ब़डी संख्या में लोग उन्हें सुन रहे थे। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मैं और शिवपाल अपनी-अपनी पार्टी के आडवाणी हो गए हैं। हम दोनों सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने के काम आते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को ख़डा करने में अपना खून-पसीना एक करके पार्टी को मजबूती दिलाई, उसी के नेतृत्व ने उनको पार्टी से किनारे कर दिया। कुमार विश्वास द्वारा खुद को एवं शिवपाल यादव को आडवाणी बताए जाने को लेकर चर्चा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में मोदी पर भी तंज कसा है क्योंकि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लालकृष्ण आडवाणी पार्टी से लगभग किनारे कर दिया गया है। यही वजह है कि विश्वास ने आम आदमी पार्टी में खुद की स्थिति और सपा में शिवपाल की स्थिति को आडवाणी की हालत से जो़ड दिया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया
मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़...
इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा
यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है: खरगे
देश पर हुए आक्रमणों का मुंहतोड़ जवाब देने और जीतने में सिक्खों का बहुत बड़ा योगदान: नड्डा
इमरान का पैग़ाम: नौ साल और जेल में रहने को तैयार, लेकिन ...