10 रुपए का सिक्का न लेना दुकानदार को पड़ा महंगा, न्यायालय ने सुनाई सजा

10 रुपए का सिक्का न लेना दुकानदार को पड़ा महंगा, न्यायालय ने सुनाई सजा

10 Rs Coin India

मुरैना। देश की वैध मुद्रा को लेने से इनकार करना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। मध्य प्रदेश के इस दुकानदार को ग्राहक ने 10 रुपए का सिक्का दिया था। दुकानदार ने वह सिक्का लेने से इनकार कर दिया और कहा कि यह चलन में नहीं है। इसके बाद ग्राहक ने दुकानदार की शिकायत की। अब स्थानीय न्यायालय ने दुकानदार को कलेक्टर का आदेश न मानने का दोषी पाया। उसे 200 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा और अदालत उठने तक की सजा हुई।

जानकारी के अनुसार, आकाश नामक युवक जौरा कस्बे के बनियापारा में अरुण जैन की दुकान पर खरीदारी करने गया था। यह मामला 17 अक्टूबर, 2017 का है। उस रोज उसने दुकानदार से दो रुमाल खरीदे। उनकी कीमत के तौर पर 10 रुपए के दो सिक्के दिए। सिक्के देखकर दुकानदार ने उन्हें वापस लौटाते हुए कहा कि दूसरी मुद्रा दे, क्योंकि 10 का सिक्का चलन में नहीं रहा।

तब आकाश ने दुकानदार को कलेक्टर के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि हर दुकानदार को 10 रुपए का सिक्का स्वीकार करना होगा। कोई इससे इनकार नहीं कर सकता, परंतु दुकानदार ने युवक की बात नहीं मानी। आखिरकार आकाश जौरा थाने गया और दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दुकानदार को भारतीय मुद्रा के संबंध में दिया गया कलेक्टर का आदेश न मानने पर गिरफ्तार किया। जांच के बाद उसका चालान न्यायालय में पेश किया गया। अब न्यायालय ने उसे 200 रुपए जुर्माना और अदालत उठने तक की सजा सुनाई। इस तरह 10 रुपए का सिक्का न लेना दुकानदार को काफी महंगा पड़ गया।

पढ़ना न भूलें: 
– एनआरसी से खफा लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठ के इन 3 सवालों पर मौन क्यों हैं ममता दीदी?
– अगर घुसपैठियों को नहीं निकाला तो कितने बुरे परिणाम भुगतेंगे हम?
– देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं रोहिंग्या, कब भेजे जाएंगे म्यांमार?

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया कर्नाटक को सूखा राहत जल्द जारी करने की मांग, सिद्दरामैया और कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया
Photo:@INCKarnataka X account
अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को हिरासत में लिया
इंडि गठबंधन पर मोदी का प्रहार- ये 'एक साल, एक पीएम' का फॉर्मूला निकालने में लगे हैं
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले उज्ज्वल निकम को भाजपा ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, ताकि लोकतंत्र कमजोर न हो: प्रियंका वाड्रा
यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है: खरगे