नेताजी ने कितनी बार भरी विमानों/हेलीकॉप्टरों से उड़ान? चुनाव आयोग ने मांगा हिसाब
उन्हें तीन दिन के बजाय 24 घंटे पहले हमें सूचित करना होगा
By News Desk
On

Photo: ECI FB page
मुंबई/दक्षिण भारत। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने राजनीतिक दलों से चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विमानों और हेलीकॉप्टरों का विवरण देने को कहा है, जिसमें उनके मूल और गंतव्य तथा उनमें सवार लोगों का विवरण भी शामिल है।
मुंबई उपनगरीय जिले के उप चुनाव अधिकारी तेजस समेल के 12 अप्रैल के एक पत्र में कहा गया है कि ऐसी जानकारी यात्रा से तीन दिन पहले जिला चुनाव कार्यालय को देनी होगी, लेकिन अब यह अवधि घटाकर 24 घंटे कर दी गई है।समेल ने मीडिया को बताया, 'हम 17 अप्रैल को एक संशोधित पत्र भेज रहे हैं। उन्हें तीन दिन के बजाय 24 घंटे पहले हमें सूचित करना होगा।'
विवरण में विमान/हेलीकॉप्टर का निर्माण और उनमें यात्रा करने वाले लोग भी शामिल होने चाहिएं।
पत्र में कहा गया है कि यह जानकारी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के तहत दी जानी है, जिसे ईसीआई को भेजा जाना है।
48 सीटों वाले महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे।