बाढ़ प्रभावित बिहार में माँ ने नाव में दिया बच्चे को जन्म

बाढ़ प्रभावित बिहार में माँ ने नाव में दिया बच्चे को जन्म

पटना। बिहार के सीमांचल समेत कई इलाकों में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल (एनडीआरएफ) के बचाव अभियान के दौरान ही एक नाव पर किलकारी गूंजी, जब एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों की हालत सामान्य है। बचाव दल महिला को नजदीकी अस्पताल में ले जाने की कोशिश में था। इसी दौरान महिला की डिलिवरी हो गई। बिहार में बाढ़ से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इस विभीषिका से राज्य के तकरीबन 70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। सूबे के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, सोमवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने दूसरा हवाई सर्वे कर बाढ़ और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया था।
अब तक अररिया जिले में 20, किशनगंज में 8, पूर्वी चंपारण में 3, पश्चिमी चंपारण में 9, दरभंगा में 3, मधुबनी जिले में 3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा सीतामढ़ी में 5, मधेपुरा में 4 और शिवहर जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। बाढ़ से खासे प्रभावित कटिहार जिले में राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए सेना की तीन कंपनियों को तैनात किया गया है। नेपाल से बिहार में आने वाली नदियों के जलस्तर में इजाफा होने के चलते बिहार के सीमांचल कहे जाने वाले इलाके के चार जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में हालात गंभीर हैं। इसके अलावा सुपौल, सहरसा, बगहा, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, दरभंगा और मधेपुरा समेत कई अन्य जिले भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं। इस बाढ़ से सूबे के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सूबे के सीएम नीतीश कुमार की ओर से केंद्र से मदद मांगे जाने के बाद राज्य में सेना और वायु सेना की तैनाती की गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?