केंद्र ने प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए राज्यों से राज्य, जिलों की सीमा सील करने को कहा
केंद्र ने प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए राज्यों से राज्य, जिलों की सीमा सील करने को कहा
नई दिल्ली/भाषा। केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने को कहा है।
मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो, क्योंकि लॉकडाउन जारी है।एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘देश के कुछ हिस्सों में प्रवासी कामगारों की आवाजाही हो रही है। निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्यों और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील करना चाहिए।’
राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि शहरों में या राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही नहीं हो। केवल सामान को लाने-ले जाने की अनुमति होनी चाहिए।
Delhi: Food being prepared at Gurudwara Bangla Sahib to distribute among the needy in different parts of the city. #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/kMiYoYrMD2
— ANI (@ANI) March 29, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
अधिकारी ने बताया कि इन निर्देशों का पालन करवाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की निजी तौर पर जिम्मेदारी बनती है।
अधिकारी ने बताया कि प्रवासी कामगारों सहित जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना एवं आश्रय मुहैया कराने के लिए समुचित इंतजाम किए जाएंगे।