पुणे: नदी पर बना लोहे का पुल गिरा, कई लोग बहे, एनडीआरएफ मौजूद
जब पुल गिरा, तब बारिश नहीं हो रही थी
By News Desk
On

Photo: HQNDRF FB Page
पुणे/दक्षिण भारत। पुणे की मावल तहसील में रविवार दोपहर को इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के एक पुल के ढह जाने से कई लोग बह गए।
तालेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुंदमाला इलाके में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे नदी का बहाव जारी है। उन्होंने बताया कि जब पुल गिरा, तब बारिश नहीं हो रही थी।उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ के बह जाने की आशंका है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पांच से छह लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।'
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विशेष इकाइयों के कर्मी घटनास्थल पर हैं। रविवार होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ रहती है।
About The Author
Related Posts
Latest News

15 Jul 2025 11:36:04
टाटा स्टारबस ईवी को शहर में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है