पंजाब की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की लाश कार में मिली
हत्या का जताया जा रहा शक

Photo: kamalkaurbhabhi Instagram account
बठिंडा/दक्षिण भारत। पंजाब की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कमल कौर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात यहां एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में कमल कौर की लाश मिलने के बाद हत्या के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कमल कौर लुधियाना की निवासी थीं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी रील्स अपने फॉलोअर्स के बीच काफी पसंद की जाती थीं। हालांकि उन्होंने पूर्व में कुछ ऐसी सामग्री भी पोस्ट की थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था।इस बात को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि कमल कौर की हत्या कहीं और की गई। उसके बाद लाश यहां फेंक दी गई। बठिंडा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि बुधवार शाम को थाना कैंट बठिंडा को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि आदेश अस्पताल भुच्चो की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से बदबू आ रही है। पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और जांच की।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी के अंदर एक महिला की लाश मिली है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और गहन जांच कर रही है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और दोषियों का पता लगाया जाएगा।
https://www.instagram.com/p/DIYOBofT5uD/
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जिस गाड़ी में लाश मिली, वह लुधियाना जिले में रजिस्टर्ड है। ऐसे में इस बात को लेकर संदेह पैदा होता है कि हत्यारों ने किसी और जगह कमल कौर की हत्या की। उसके बाद लाश को गाड़ी में रखकर यहां छोड़कर चले गए।
गाड़ी के आस-पास काफी तेज बदबू आ रही थी। इससे लोगों को किसी अनिष्ट की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब गाड़ी का दरवाजा खोला गया तो कमल कौर की लाश मिली। इस ख़बर से कौर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। वे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि उन्हें इस ख़बर पर विश्वास नहीं हो रहा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
