राजस्थान: कांग्रेस प्रत्याशी का कथित वीडियो वायरल, बोलीं- जीत के लिए फोड़ दो सिर

राजस्थान: कांग्रेस प्रत्याशी का कथित वीडियो वायरल, बोलीं- जीत के लिए फोड़ दो सिर

safia khan congress candidate ramgarh

अलवर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पूर्व राजनेताओं के विवादित बोल थमने का नाम नहीं ले रहे। अब इस फेहरिस्त में सफिया खान का नाम भी शामिल हो गया है जो अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। वे एक वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित शब्द बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सफिया खान ​कथित तौर पर अपनी जीत के लिए समर्थकों को साम, दाम, दंड, भेद सहित तमाम हथकंडे अपनाने का सुझाव दे रही हैं।

Dakshin Bharat at Google News
वीडियो में देखा गया कि सफिया खान चुनाव प्रचार के समय एक छोटी-सी जनसभा को संबोधित कर रही हैं। वे अपने समर्थकों से खूब प्रचार करने और वोट डालने का आह्वान कर रही हैं। वे कहती हैं कि पोलिंग हाई से हाई रखना। सफिया ने कहा कि यह मेरी और आपकी इज्जत का सवाल है। वे जीत के लिए साम, दाम समेत सभी हथकंडे अपनाने के लिए कहती हैं।

वीडियो में सफिया कथित तौर पर यह कहती नजर आईं कि चाहे किसी का सिर फोड़ना पड़े तो फोड़ देना, पर चुनाव जीतना है। इस मौके पर उन्होंने दूसरे इलाकों में भारी बढ़त लेने की बात कही, ताकि अगर कहीं से कम वोट आएं तो उनकी पूर्ति हो जाए। समर्थकों के बीच भाषण देते समय सफिया का यह वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो देख काफी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के कथित शब्दों पर ऐतराज जताया। बता दें कि रामगढ़ से ज्ञानदेव आहूजा विधायक हैं, जिन्हें इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। उन्होंने सांगानेर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में आलाकमान की समझाइश पर मान गए। वहीं सफिया खान रामगढ़ के पूर्व विधायक जुबेर खान की पत्नी हैं। राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download