रेल मंत्रालय ने बेंगलूरु-मुंबई मार्ग पर एक और सुपरफास्ट ट्रेन को मंजूरी दी
सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का आभार जताया
Photo: surya.tejasvi.ls FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को कहा कि रेल मंत्रालय ने बेंगलूरु और मुंबई के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन को मंजूरी दे दी है, जिससे दोनों शहरों के लोगों की 30 साल पुरानी मांग पूरी हो गई है।
सांसद ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'मेरे पास बेंगलूरु और मुंबई के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले 30 सालों से, हमारे दो बड़े शहर सिर्फ़ एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन - उद्यान एक्सप्रेस - से जुड़े हुए थे। उस ट्रेन को भी पहुंचने में 24 घंटे से ज़्यादा लग जाते थे। इस वजह से ज़्यादातर लोगों को मजबूरन बस या हवाई जहाज़ से जाना पड़ता था। यात्रा महंगी और असुविधाजनक थी।'तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'दोनों शहरों के लोगों की लगातार मांग रही है कि और ज़्यादा रेल सेवाएं शुरू की जाएं। पिछले चार सालों में, मैंने संसद, लोक लेखा समिति की बैठकों, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और रेल मंत्री के समक्ष कई बार यह मुद्दा उठाया। यह आश्चर्यजनक है कि बेंगलूरु और मुंबई जैसे महत्त्वपूर्ण आर्थिक केंद्रों के लिए इतने लंबे समय तक एक से ज्यादा सीधी सुपर फास्ट ट्रेनें नहीं थीं।'
भाजपा सांसद ने कहा, 'आखिर में, जैसे वे देश के लिए कई महत्त्वपूर्ण वादे पूरे कर रहे हैं, वैसे ही, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलूरु और मुंबई रेलवे स्टेशनों पर लेन क्षमता बढ़ाकर और भी ज़्यादा सुपरफ़ास्ट ट्रेनों को संभव बनाया है। मैं, वी सोमन्ना को उनके सहयोग के लिए भी धन्यवाद देता हूं।'
उन्होंने कहा, 'आने वाले दिनों में दोनों शहरों के बीच रेल यात्रा बढ़ेगी और लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार।'


