जो दुष्प्रचार के साथी हैं, वे 'संचार साथी' को समझ नहीं पाएंगे: डॉ. संबित पात्रा

पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

जो दुष्प्रचार के साथी हैं, वे 'संचार साथी' को समझ नहीं पाएंगे: डॉ. संबित पात्रा

Photo: @BJPLive X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आप देख रहे हैं कि कल से आज तक का सफर किस प्रकार का रहा है। कुछ समय पूर्व संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि बैठक होगी, सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह सब आपने सुना है।

Dakshin Bharat at Google News
डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि एक विषय है- जिस प्रकार से संसद के सदस्यों का और संसद भवन के अंदर काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सर्वोच्च नेता ने अपने बयान से बहुत अपमान किया है। दूसरा विषय संचार साथी का है, इस पर भी संक्षेप में चर्चा करेंगे।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च मंदिर होता है। उसकी अपनी एक गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा होती है। संसद के अंदर चाहे वो सांसद हो या सफाई कर्मचारी हो, सभी की प्रतिष्ठा होती है, क्योंकि हम सब किसी न किसी तरीके से जनता से जुड़े हुए हैं। उस मंदिर की सफाई में अर्थात् लोकतंत्र को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में लगे हैं।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि कल जब सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू डॉग को लेकर आईं। जब उनसे मीडिया के साथी ने सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह तो छोटा-सा प्राणी है, यह काटता नहीं है, काटने वाले तो अंदर बैठे हैं, काटने वाले तो सरकार चलाते हैं। यह सदन की गरिमा को भंग करने का प्रयास है।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि आज भी और पहले भी कई बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हम सब को यह कहा है कि चाहे संसद हो या संसद की परिधि, सांसद का व्यवहार, विचार और उसकी वाणी में गरिमा होनी चाहिए। कभी भी सदन की मर्यादा को धूमिल करने की चेष्टा किसी सांसद को नहीं करनी चाहिए।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार विवेक को दरकिनार कर रेणुका चौधरी ने जवाब दिया कि 'असली डसने वाले और काटने वाले संसद में बैठे हैं, सरकार चलाते हैं' — मैं उन शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा, लेकिन मुझे दु:ख होता है कि कांग्रेस की हताशा का स्तर यह हो सकता है कि उनके सांसद इस प्रकार की भाषा का प्रयोग संसद में बैठे अपने साथियों के लिए कर सकते हैं।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि संचार साथी से सरकार कोई जासूसी नहीं करना चाहती है। यह ऐप आपके मैसेज नहीं पढ़ सकता, आपके कॉल नहीं सुन सकता, यह आपके निजी डाटा तक नहीं पहुंच सकता। इसका काम सुरक्षा प्रदान करने का है, फ्रॉड को रोकने का है, चुराए हुए फोन को ट्रैक करने का है और उसे रोककर उसके मालिक तक पहुंचाने का है।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि जो दुष्प्रचार के साथी हैं, वे 'संचार साथी' को समझ नहीं पाएंगे। इसलिए उन दुष्प्रचार के साथियों को हम तथ्य बताएंगे, वे फिर भी समझ नहीं पाएंगे, लेकिन जनता-जनार्दन तक तथ्य पहुंचाना हमारा काम है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download