इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द
शो कॉज़ नोटिस का जवाब देने के लिए समय सोमवार शाम 6 बजे तक बढ़ा
Photo: goindigo.in FB Page
मुंबई/दक्षिण भारत। इंडिगो की उड़ानों में बाधाएं सातवें दिन भी जारी रहीं। इस संकटग्रस्त एयरलाइन ने सोमवार को बेंगलूरु एयरपोर्ट से 127 उड़ानें रद्द कर दीं। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
एक अन्य घटनाक्रम में, विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने रविवार देर शाम जारी आदेश में इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी एवं अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोरक्वेरास को एयरलाइन के संचालन में जारी व्यवधानों को लेकर जारी शो कॉज़ नोटिस का जवाब देने के लिए समय सोमवार शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया।शनिवार को एल्बर्स और पोरक्वेरास को जारी किए गए नोटिस में, नियामक ने कहा कि बड़े पैमाने पर परिचालन विफलताएं योजना, निगरानी और संसाधन प्रबंधन में गंभीर चूकों की ओर इशारा करती हैं। उनसे 24 घंटे के भीतर अपना जवाब जमा करने को कहा गया।
सूत्रों के अनुसार, इंडिगो ने 127 उड़ानें रद्द की हैं, जिनमें 65 आगमन और 62 प्रस्थान उड़ानें बेंगलूरु एयरपोर्ट से शामिल हैं।
गुरुग्राम स्थित यह एयरलाइन, जिसमें राहुल भाटिया की आंशिक हिस्सेदारी है, 2 दिसंबर से सैकड़ों उड़ानें रद्द करने को लेकर सरकार और यात्रियों, दोनों के दबाव का सामना कर रही है। एयरलाइन ने इसका कारण पायलटों के नए फ्लाइट ड्यूटी और विनियमन मानकों में हुए नियामकीय बदलावों को बताया, जिसके चलते देशभर के हवाईअड्डों पर हजारों यात्री फंस गए।
पहले तीन दिनों तक एयरलाइन ने बड़ी संख्या में रद्द हुईं उड़ानों को स्वीकार नहीं किया, और केवल शुक्रवार को, जब उसने 1,600 उड़ानें रद्द कीं, जो भारतीय विमानन इतिहास में एक रिकॉर्ड है, तभी सीईओ एल्बर्स ने एक वीडियो जारी कर यात्रियों को हुई भारी असुविधा के लिए माफी मांगी।
संदेश में उन्होंने स्वीकार किया कि एयरलाइन बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है, लेकिन उन्होंने यह उल्लेख नहीं किया कि वह उसी दिन 1,600 उड़ानें रद्द करने वाली है।
नए नियम, जो सभी घरेलू एयरलाइनों पर लागू होते हैं, दो चरणों में लागू किए गए हैं - 1 जुलाई और 1 नवंबर। इंडिगो ने दूसरे चरण के नियमों में प्रमुख राहतें अस्थायी रूप से 10 फरवरी तक सुरक्षित कर ली हैं।


