कर्नाटक में 'नाश्ते पर बैठक' से सुलझेगा नेतृत्व विवाद?
पिछले दो महीनों से नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा चल रहा है
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के आवास ‘कावेरी’ पहुंचे, जहां नेतृत्व संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए नाश्ते पर बैठक निर्धारित थी।
जहां सिद्दरामय्या यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने रहने का जनादेश मिला है, वहीं शिवकुमार का कहना है कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि ढाई साल बाद रोटेशन के आधार पर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।पिछले दो महीनों से नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा चल रहा है। 20 नवंबर के बाद यह तेज हो गया, जब कांग्रेस सरकार ने ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर लिया।
मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ नाश्ता किया और कुछ बातचीत की।'
कांग्रेस आला कमान ने शुक्रवार को हस्तक्षेप करते हुए दोनों नेताओं से बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कहा था।
इसी के अनुसार, सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री को नाश्ते की बैठक के लिए घर आने का निमंत्रण दिया था।
मुख्यमंत्री के आवास जाने से पहले, शिवकुमार ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया और कहा कि वे सिद्दरामय्या के घर से बाहर आने के बाद ही बोलेंगे।
सीएमओ के सूत्रों के अनुसार नाश्ते में इडली, वडा, सांभर, चटनी और उप्पिट्टू (उपमा) शामिल हैं।


