उप्र में घुसपैठियों की खैर नहीं ... योगी सरकार ने डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश दिए

अवैध प्रवासियों की विस्तृत सूची तैयार होगी

उप्र में घुसपैठियों की खैर नहीं ... योगी सरकार ने डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश दिए

Photo: MYogiAdityanath FB Page Live

लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यभर में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। उसने राज्य के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के आदेश जारी किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में रहने वाले अवैध प्रवासियों की विस्तृत सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।

इन सूचियों को आगे की जांच के लिए संबंधित आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को सौंपा जाना है।

कार्रवाई योजना के पहले चरण में, आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को सत्यापन प्रक्रिया के दौरान चिह्नित किए गए व्यक्तियों को रखने के लिए विशेष डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि राज्य के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर स्थापित किए जाएं। 

अधिकारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है। कई ज़िलों में सत्यापन, दस्तावेज़ीकरण और मैदानी आकलन शुरू हो गए हैं।'

22 नवंबर को, योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी ज़िला मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अवैध प्रवासियों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई करें। हर ज़िले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए, ताकि घुसपैठियों को वहां रखा जा सके।
     
मुख्यमंत्री ने कहा था कि कानून और व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, विदेशी नागरिकता वाले अवैध प्रवासियों को इन केंद्रों में रखा जाएगा और आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download