गोवा के नाइटक्लब में लगी आग, कम-से-कम 25 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख
Photo: PixaBay
पणजी/दक्षिण भारत। उत्तरी गोवा में एक नाइटक्लब में रविवार देर रात लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शनिवार देर रात सिलेंडर धमाके के कारण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मृतकों में ज्यादातर क्लब के रसोई कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि मृतकों में 'तीन से चार पर्यटक' भी थे।
प्रमोद सावंत, जो तुरंत मौके पर पहुंचे थे, ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों में से तीन की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी दम घुटने के कारण मारे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की। मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'गोवा के अर्पोरा में हुई आग लगने की घटना बेहद दु:खद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजन को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों।'
मोदी ने कहा, 'गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार इस घटना में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।'
पीएमओ ने एक अलग बयान में कहा, 'अर्पोरा, गोवा में हुई दुर्घटना में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।'
अर्पोरा गांव में स्थित यह लोकप्रिय पार्टी स्थल, जो राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर है, पिछले साल ही खुला था।


