स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता टूटा
शादी हो गई रद्द
Photo: smriti_mandhana Instagram account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय महिला टीम की वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना ने रविवार को अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रहीं अटकलों को खत्म करते हुए कन्फर्म किया कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टूट गई है। स्टार बल्लेबाज़ ने फैंस और मीडिया से दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।
देश की सबसे जानी-मानी महिला क्रिकेटरों में से एक, मंधाना ने पिछले महीने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अटकलें तेज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला बयान जारी किया है।उन्होंने लिखा, 'मुझे स्पष्ट करना है कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि इस मामले को यहीं समाप्त किया जाए और आप सभी से भी यही करने का आग्रह करती हूं।'
उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए इस बारे में बात करना ज़रूरी है। मैं एक बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ़ करना है कि शादी रद्द हो गई है।'
स्मृति ने कहा, 'मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने की गुज़ारिश करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी स्थिति से इस दुख से उबरने और आगे बढ़ने का मौका दें।'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि हम सभी को कोई बड़ा मकसद चला रहा है और मेरे लिए वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं जितना हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफियां जीतती रहूंगी, और मेरा फोकस हमेशा इसी पर रहेगा। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।'


