बीएसएफ ने पिछले साल 10,000 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ा!

यह कार्रवाई सीमा पर बल की सतर्कता को दर्शाती है

बीएसएफ ने पिछले साल 10,000 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ा!

सांकेतिक चित्र, साभार: BSF Jammu

कोलकाता/दक्षिण भारत। बीएसएफ की पूर्वी कमान ने सोमवार को कहा कि पिछले साल उसने सीमा के रास्ते घुसपैठ या पलायन करने की कोशिश कर रहे 10,263 बांग्लादेशियों को पकड़ा, जो संवेदनशील भारत-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाता है। बल ने यह जानकारी एक बयान में दी।

Dakshin Bharat at Google News
बल ने कहा कि हिरासत की यह संख्या कड़े किए गए घुसपैठरोधी उपायों को दर्शाती है, विशेषकर बांग्लादेश में अशांति के दौरान, जब बीएसएफ के जवानों ने अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की।

बीएसएफ पूर्वी कमान ने एक बयान में कहा, 'बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10,263 बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा जब वे भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ/पलायन करने की कोशिश कर रहे थे। बांग्लादेश में अशांति के दौरान, बीएसएफ ने सीमा सुरक्षा में उच्चतम स्तर की पेशेवर भावना का परिचय दिया, जिसकी वजह से अवैध प्रवासियों को भारत में प्रवेश करने से रोका जा सका।'

इसमें कहा गया है, 'स्थल पर तैनात जवानों ने इस कार्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत और समय लगा दिया है।' अधिकारियों ने कहा कि संकट के दौरान बल की तैनाती ने अपने उच्चतम स्तर के पेशेवरपन को बनाए रखा।

बीएसएफ पूर्वी कमान, जिसने बल का 61वां स्थापना दिवस मनाया, जो साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद इसकी स्थापना के छह दशकों का प्रतीक है, ने सभी रैंक के कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई दी। साथ ही, कर्मियों से अपने कर्तव्यों का निष्पक्ष और निष्ठापूर्वक पालन करने का आग्रह किया।

अपनी वार्षिक समीक्षा में, पूर्वी कमान ने पिछले वर्ष सीमा पर हुई प्रमुख जब्तियों की जानकारी दी, जिसमें 376.52 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 170.57 करोड़ रुपए का तस्करी माल और 51.389 किलो सोना जिसकी कीमत 67.42 करोड़ रुपए है, शामिल हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download