उप्र में कितना एसआईआर हुआ? इसका आंकड़ा प्रकाशित किया जाए: अखिलेश यादव
कहा- 'बीएलओ पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त अधिकृत लोगों को लगाया जाए'
Photo: yadavakhilesh FB Page
लखनऊ/दक्षिण भारत। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि वह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति सार्वजनिक करे और सुनिश्चित करे कि बूथ स्तर के अधिकारी 'जीवन पर खतरे वाले दबाव' का सामना न करें।
उन्होंने चुनाव आयोग और प्रशासन से भी आग्रह किया कि 'अतिरिक्त अधिकृत कर्मियों' को तैनात किया जाए, ताकि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) 'अधिक बोझ तले न दबें'।अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्य में एसआईआर की प्रगति को तुरंत प्रकाशित करने की मांग की। उन्होंने कहा, 'एसआईआर पर सीधी मांग: उप्र में कितने प्रतिशत एसआईआर हुआ है, इसका आंकड़ा आज प्रकाशित किया जाए।'
उन्होंने कहा, 'बीएलओ पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त अधिकृत लोगों को समयावधि के अनुरूप इस काम पर लगाया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि सत्ताधारियों के दल और उनके संगी-साथी पिछले दरवाज़े से इस काम में अब नहीं हैं और न आगे कभी होंगे।'
अखिलेश यादव ने कहा, 'इस बात की पक्की जांच-पड़ताल हो कि हर विधानसभा में पीडीए समाज के कितने लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने की साज़िश की जा रही है, हर हाल में इसे होने से रोका जाए।'


