फ्लाइट्स के संचालन में आ रही भारी दिक्कत, इंडिगो ने क्या कहा?

बोर्ड मेंबर्स के साथ एक सेशन हुआ

फ्लाइट्स के संचालन में आ रही भारी दिक्कत, इंडिगो ने क्या कहा?

Photo: @IndiGo6E X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स के संचालन में आ रही भारी दिक्कत के मद्देनजर बयान जारी किया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, 'इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग पहले ही दिन हुई, जब फ्लाइट कैंसल होने और देरी की समस्या शुरू हुई थी।'

Dakshin Bharat at Google News
प्रवक्ता ने कहा, 'सदस्यों को मैनेजमेंट से संकट के स्वरूप और सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।' उन्होंने कहा, 'इस मीटिंग के बाद सिर्फ़ बोर्ड मेंबर्स के साथ एक सेशन हुआ, जिसमें एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) बनाने का फ़ैसला किया गया।'

प्रवक्ता ने कहा, 'इस ग्रुप में चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, बोर्ड डायरेक्टर्स ग्रेग सारेत्स्की, माइक व्हिटेकर और अमिताभ कांत, और सीईओ पीटर एल्बर्स शामिल हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह ग्रुप स्थिति पर नज़र रखने के लिए नियमित मीटिंग कर रहा है और मैनेजमेंट द्वारा सामान्य कामकाज बहाल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में लगातार अपडेट किया जा रहा है।'

प्रवक्ता ने कहा, 'इसके अलावा, टेलीफोन पर कई बातचीत भी हुईं, जिसमें उन डायरेक्टर्स के साथ भी बातचीत हुई है जो सीएमजी के सदस्य नहीं हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download